ऑब्जर्वर्स अधिकारी के ड्राइवर जगदीश सैनी को आया गाड़ी मे हार्ट अटैक
ऑब्जर्वर्स अधिकारी के ड्राइवर जगदीश सैनी को आया गाड़ी मे हार्ट अटैक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : लोकसभा चुनाव मे ऑब्जर्वर्स अधिकारी के ड्राइवर को आया गाड़ी मे हार्ट अटैक। फतेहपुर के बिदंल कुलदेवी के बाहर खड़ी कार में बेठे थे जगदीश सैनी पुत्र भगवान सैनी अचानक हार्ट अटैक आने से हुई मौत। जगदीश सैनी एक ट्रेवल्स एजेंसी चलाते हैं और खुद भी ड्राइवरी करते हैं सैनी समाज में ख्याति प्राप्त जगदीश सैनी समाज सेवी के रूप में जानें जाते है। लोकसभा चुनाव के चलते ऑब्जर्वर्स अधिकारी दीपक शर्मा के ड्राइवर थे जगदीश सैनी। फतेहपुर के धानुका अस्पताल लेकर पहुचें जगदीश सैनी को डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया दोपहर में विधि विधान के साथ उनका परिजनों ने अन्तिम संस्कार कर दिया।