जयपुर : जयपुर की शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पारदी गैंग पकड़ी है। गिरोह की 6 महिलाओं सहित 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर जयपुर में छिपी थी। जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल गिरफ्तार गैंग के बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
DCP (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि पारदी गैंग के बदमाश धानी (45) पुत्र बच्ची जोगी व शेरु (45) निवासी अमेठी उत्तर प्रदेश, अरबिन बाई सोलंकी (45) पत्नी आसु सिंह निवासी निशारपुरा भोपाल, प्रीति (25) पत्नी धर्मवीर सोलंकी निवाासी निशारपुरा भोपाल, रेखा (30) पत्नी राजेन्द्र सिसोदिया निवासी उनेदा गुनगा भोपाल, रीवन (25) निवासी गुनगा भोपाल, हिरोनी (23) पत्नी लक्की निवासी कोतवाली आगार मध्य प्रदेश और शेरनी देवी (30) पत्नी राकी नासी निवासी अर्जुन नगर कॉलोनी कोतवाली आगार मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पारदी गैंग के गिरफ्तार आठों आरोपी महात्मा गांधी हॉस्पिटल फाटक के पास झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। वह जयपुर शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। शुक्रवार शाम दबिश देकर पारदी गैंग की 6 महिलाओं सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया।