जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले के सभी पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य 28 मार्च को विधानसभा मण्डावा के ब्लॉक अलसीसर में स्वीप / SVEEP ACTIVITIES कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाताओ को मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई गई। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कार्यकम की जानकारी एवं मतदान दिवस को मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देकर मोबाईल एप ECI SAKSHAM मोबाईल में डाउनलोड करवाया गया।
पंचायत समिति परिसर अलसीसर से प्रारम्भ करते हुए द्विव्यांग मतदाताओं की तीन पहिया स्कुटी पर 2 किमी. दुरी की रैली निकाली गई जिसमें शत प्रतिशत मतदान करने हेतु चुनाव विभाग के नारे लगायें गए तथा स्लोग्न लिखी हुई कवर तथा फलेक्स बैनर का प्रयोग किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ पवन पूनिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विमल कुमार जांगिड विकास अधिकारी एवं प्रियतम डांगी, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सहित ब्लॉक कार्यालय के कार्मिक तथा गरीब की दुनिया संस्था के दिव्यांगजन मतदाता रमेश काला लादुसर, नंदकिशोर टेलर अलसीसर, हारून मलसीसर आदि उपस्थित रहे।