चूरू : भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 में चूरू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केन्द्र में संचालित पेड न्यूज मॉनीटरिंग एवं एमसीएमसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं तथा विभिन्न प्रचार माध्यमों की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए कड़ी निगरानी के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने प्रकोष्ठ के अतिरिक्त नोडल अधिकारी कुमार अजय एवं प्रकोष्ठ के कार्मिकों से प्रकोष्ठ संचालन को लेकर फीडबैक लिया और कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रचार माध्यमों खासकर सोशल मीडिया गतिविधियों एवं फेक न्यूज के मामलों पर समुचित निगरानी रखें। विभिन्न माध्यमों में प्रसारित राजनीतिक सामग्री का पेड न्यूज के संदर्भ में सूक्ष्मता से पर्यवेक्षण करें। निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभ्यर्थियों सहित अन्य फेक अकाउंट पर सम्पूर्ण निगरानी रखें। फेक अकाउंट पर निर्वाचन गतिविधियों के नकारात्मक व भ्रामक प्रचार के बारे में त्वरित संज्ञान लें और आवश्यक कार्यवाही की जाए।
दिवेगांवकर ने कहा कि मीडिया गतिविधियों में पेड न्यूज के प्रकरणों, प्रचार-प्रसार सामग्री में आपत्तिजनक संदेशों के प्रसारण, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों आदि के बारें में समुचित नजर रहे। अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रसारित की जाने वाली प्रचार-प्रसार सामग्री पर का भी पर्याप्त विश्लेषण करें।
एमसीएमसी की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा -निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित हो। प्रकोष्ठ के कार्य नियमित रूप से व समयबद्ध ढंग से संपादित हों। सुनिश्चित करें कि निर्वाचन के दौरान सभी गतिविधियों पर समुचित नजर रहे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हों।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल व सोशल मीडिया में प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन अधिप्रमाणन के उपरांत ही प्रसारित किए जाएं। विज्ञापन के कंटेट में आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।
एमसीएमसी के अतिरिक्त नोडल अधिकारी एडीपीआर कुमार अजय ने प्रकोष्ठ गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार समस्त गतिविधियां नियमित रूप से संचालित की जा रही है। समस्त मीडिया माध्यमों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं मीडिया को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया सेल का संचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोेकेन्द्र दादरवाल सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश का प्रसारण होने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर सामान्य पर्यवेक्षक दिवेगांवकर ने संतुष्टि जाहिर की।
इस दौरान एमसीएमसी सहायक नोडल अधिकारी एपीआरओ मनीष कुमार, लाईजनिंग अधिकारी जिला युवा अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, कनिष्ठ विधि सलाहकार प्रियंका, सहायक प्रोग्रामर अभिषेक सरोवा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जाकिर हुसैन, अकरम खान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, अनुराग, प्रेमलता, बेबी कुमारी, मधु फगेड़िया, संजय शर्मा, वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, ममता, प्रियंका कानखेड़िया, संजय गोयल सहित अन्य उपस्थित रहे।