भजनलाल जी ज्यादा दिन तक सीएम नहीं रहेंगे:नामांकन सभा में हनुमान बेनीवाल बोले- कुछ दिन बाद वहीं सड़क पर घूमते नजर आएंगे
भजनलाल जी ज्यादा दिन तक सीएम नहीं रहेंगे:नामांकन सभा में हनुमान बेनीवाल बोले- कुछ दिन बाद वहीं सड़क पर घूमते नजर आएंगे
नागौर : नागौर लोकसभा सीट से ‘इंडिया’ के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने विधानसभा में भजनलाल जी से कहा कि आपने कभी सोचा था सीएम बनने का। आप तो सिर्फ दिल्ली से आने वालों के खाने का इंतजाम देखते थे। उन्हें सीएम बना दिया। यह राजस्थान का दुर्भाग्य है।
आरएलपी अध्यक्ष बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल जी को एमएलए कहते हैं कि मेरी जांच कराएं। मैं उनसे कहता हूं कि भजनलाल जी आप अपना ध्यान रखिए, क्योंकि आप ज्यादा दिन तक सीएम नहीं रहेंगे। उसके कुछ दिन बाद वहीं सड़क पर घूमते नजर आएंगे।
आरएलपी प्रत्याशी बेनीवाल ने बुधवार को पशु प्रदर्शनी स्थल पर अपनी नामांकन सभा की। सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में भ्रष्टाचार का नया तरीका इजाद किया है। यहां के लोग कहते हैं कि सीएम हनुमान बेनीवाल की संपत्ति की जांच करवाएंगे। वो चाहें तो जांच करवा लें, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। यहां कई आए और चले गए।

मोदी-शाह को सबक सिखाएंगे
बेनीवाल ने कहा- गठबंधन की घोषणा होते ही कांग्रेस के नेताओं ने ठान लिया कि मोदी-शाह को सबक सिखाने के लिए हनुमान बेनीवाल को भेजेंगे। जब एनडीए के साथ था, तब पता चला कि केंद्र सरकार कृषि कानून लाई तो तत्कालीन कृषि राज्यमंत्री को भी जानकारी नहीं दी। उस समय कृषि विभाग के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने कृषि कानूनों पर बात की, जिनका कृषि से कोई लेना-देना नहीं था। मैं चाहता तो मोदी का मंत्री बन सकता था। लेकिन, किसानों ने कृषि कानून और युवाओं ने अग्निवीर योजना को लेकर अपील की तो एनडीए छोड़ दिया।
जीता तो अग्निवीर खत्म करवाएंगे
आरएलपी अध्यक्ष ने कहा कि इस बार जीता तो अग्निवीर योजना खत्म करवाएंगे। पीएम मोदी और शाह भी गठबंधन करते हैं, इसलिए एनडीए को परिवार बोलते हैं। लेकिन, कोई दूसरा गठबंधन कर ले तो बातें करते हैं। हमने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है तो प्रदेश में कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने जाऊंगा। मेरा प्रयास है कि नागौर के किसान देश के सभी किसानों का नेतृत्व करें।

संपत्ति की जांच में कुछ नहीं मिलेगा
आरएलपी और कांग्रेस के गठबंधन से भाजपा वाले बौखलाए हुए हैं। यहां के लोग कहते हैं कि सीएम भजनलाल शर्मा हनुमान बेनीवाल की संपत्ति की जांच करवाएंगे। वो चाहें तो जांच करवा लें, कुछ नहीं मिलेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010171


