मतदाता जागरूकता के लिए ऑटो टीपर रैली निकाली
मतदाता जागरूकता के लिए ऑटो टीपर रैली निकाली

सीकर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुव्यवस्थित शिक्षा एवं मतदान भागीदारी कार्यक्रम के प्रभावी कियान्वयन के लिए नगर परिषद सीकर द्वारा ऑटो टीपर रैली आयोजित की गयी। रैली को सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीकर जय कौशिक तथा नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली ने शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए आमजन से अपील की। इस दौरान स्वीप की टीम, नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।