सीकर में स्काउट गाइड ने निकाला कैंडल मार्च:स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया
सीकर में स्काउट गाइड ने निकाला कैंडल मार्च:स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया

नीमकाथाना : स्वीप कार्यक्रम के तहत स्काउट की ओर से सीकर में मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च को जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने कहा कि जिले में स्वीप की गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एवं मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जागरूकता कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है ताकि आमजन मतदान के प्रति प्रेरित हो सकें।
स्काउट मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च में स्काउट्स हाथों में बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस दौरान जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पुरोहित, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।