[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोपालपुरा में मिली जैन मूर्ति को लेकर विवाद गहराया:कब्जे को लेकर अलग-अलग दावे, अर्हम आश्रम ने किया मूर्ति पर दावा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोपालपुरा में मिली जैन मूर्ति को लेकर विवाद गहराया:कब्जे को लेकर अलग-अलग दावे, अर्हम आश्रम ने किया मूर्ति पर दावा

गोपालपुरा में मिली जैन मूर्ति को लेकर विवाद गहराया:कब्जे को लेकर अलग-अलग दावे, अर्हम आश्रम ने किया मूर्ति पर दावा

सुजानगढ़ : गोपालपुरा में पिछले दिनों जमीन से निकली जैन मूर्ति को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को मामले में एक तरफ जहां आचार्य चंदन मुनि की तपोस्थली रहे अर्हम आश्रम में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें गोपालपुरा सरपंच सविता राठी सहित ग्रामीण मौजूद रहे। मीटिंग में मूर्ति को अर्हम आश्रम में स्थापित करने की मांग उठाई गई।

वहीं दूसरी ओर सुजानगढ़ के दिगंबर जैन समाज और श्वेताम्बर जैन समाज के पदाधिकारियों ने प्रेसनोट जारी जल्दी ही मूर्ति नहीं सौंपे जाने पर लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली।

बुधवार की दोपहर अर्हम आश्रम में हुई मीटिंग में साध्वी कुसुम रेखा ने कहा कि मूर्ति गोपालपुरा में आश्रम से सिर्फ 250 मीटर दूर मिली। मूर्ति चाहे श्वेताम्बर परम्परा की हो या फिर दिगम्बर की। फिलहाल उसे अस्थाई रूप से अर्हम आश्रम में रखा जाए। उन्होंने बताया कि आश्रम में पांच तीर्थंकरों और भैरों की मूर्तियों की नियमित पूजा होती है। वहीं सरपंच सविता राठी ने कहा कि गोपालपुरा आचार्य द्रोण की तपोस्थली रही है। अर्हम आश्रम में मूर्ति रखी जाए और पूजा अर्चना हो तो पूरा गांव साथ है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में यहां मूथा जैन समाज का बाहुल्य रहा है। आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष डीसी सुराणा ने कहा कि हमारी मंशा यहां भव्य जैन मन्दिर बनाने की है अगर मूर्ति यहां स्थापित हो तो क्षेत्र का विकास भी होगा।

उपसरपंच गणपतदास ने बताया कि गोपालपुरा में पूर्व में भी पुरातत्व से जुड़ी चीजें मिली है। बीदासर के हरीश बांठिया कहा कि मूर्ति को थाने में रखा जाना समाज के लिए असहनीय है तुरंत मूर्ति को जैन समाज को सुपुर्द की जाए। उन्होंने बताया कि मामले में उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है। मीटिंग में प्रवर्तना साध्वी उषा कुमारी, साध्वी प्रियदर्शना, प्रगति चौरड़िया, शकुंतला सुराणा, सुचित्रा छाजेड़, संचियालाल बैद, प्रीति मालू सहित गोपालपुरा के ग्रामीण मौजूद रहे।

वहीं इसके बाद सुजानगढ़ के दिगंबर जैन समाज और श्वेतांबर जैन समाज ने संयुक्त प्रेस नोट जारी कर जल्दी मूर्ति नहीं सौंपे जाने पर आने वाले लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली। पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले 11 दिनों से जैन मूर्ति पुलिस कस्टडी में है। मूर्ति को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही है, जो सही नहीं है। जिससे जैन समाज में आक्रोश है।

इस पीड़ा को लेकर दिगम्बर जैन समाज ने होली पर्व भी नहीं मनाया। अब पूरा जैन समाज चाहता है कि जल्दी ही उन्हें मूर्ति सौंप दी जाए। अगर जैन समाज को मूर्ति नहीं सौंपी जाती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया जाएगा। दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन सडूवाला, श्वेतांबर तेरापंथ समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरड़िया, सिंघी जैन मंदिर प्रतिनिधि अशोक राखेचा, विद्याप्रकाश बागरेचा, महावीरप्रसाद पाटनी, अजय चौरड़िया ने मिलकर यह जानकारी दी।

Related Articles