[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में कांग्रेस सेवा दल की बैठक संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में कांग्रेस सेवा दल की बैठक संपन्न

आगामी 9 से 11 अक्टूबर तक होगा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

झुंझुनूं : अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई एवं प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के निर्देशानुसार संगठन सर्जन सहयोगी प्रशिक्षण शिविर को लेकर झुंझुनूं कांग्रेस सेवा दल की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व जोन प्रभारी राजेंद्र सिंह अडवाना, जयपुर संभाग प्रभारी रमेश मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुढ़ाना, जिला सेवा दल अध्यक्ष हारून रशीद लालपुर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह अडवाना ने कहा कि संगठन सर्जन सहयोगी प्रशिक्षण शिविर के तहत राजस्थान के 50 जिलों में प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य केडर बेस कार्यकर्ता तैयार करना है। पूरे प्रदेश से 20 हजार श्वेत सैनिक तैयार किए जाएंगे। इसी क्रम में झुंझुनूं में 9 से 11 अक्टूबर 2025 तक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा।

संभाग प्रभारी रमेश मीणा ने कहा कि सेवा दल कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है और इसे और मजबूत बनाया जाएगा। शिविर के समापन पर झुंझुनूं शहर में लोकतंत्र बचाओ तिरंगा पदयात्रा भी निकाली जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजपाल ग्रेट ने अतिथियों का गांधी टोपी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
जिला अध्यक्ष हारून रशीद लालपुर ने सभी का आभार जताया और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अपील की।

Related Articles