[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : हकीकत बयां करती तस्वीर:10 साल में 240 करोड़ रु. टोल वसूला, फिर भी टूटी सड़क पर हिचकोले खा रहे, शिकायत पर टोलकर्मी करते हैं अभद्रता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : हकीकत बयां करती तस्वीर:10 साल में 240 करोड़ रु. टोल वसूला, फिर भी टूटी सड़क पर हिचकोले खा रहे, शिकायत पर टोलकर्मी करते हैं अभद्रता

हकीकत बयां करती तस्वीर:10 साल में 240 करोड़ रु. टोल वसूला, फिर भी टूटी सड़क पर हिचकोले खा रहे, शिकायत पर टोलकर्मी करते हैं अभद्रता

झुंझुनूं : बीओटी में शामिल झुंझुनूं-उदयपुरवाटी सड़क पर टाेल कंपनी जनता से कराेड़ाें रुपए टाेल वसूलने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं करवा रही है। इससे वाहन चालकाें काे टूटी सड़क से गुजरना पड़ रहा है। 57 कराेड़ में बनी इस राेड पर टाेल कंपनी दस साल में 240 कराेड़ रुपए वसूल चुकी है। सड़क काे ठीक नहीं कर रही है। वाहन चालक इसकी शिकायत करते हैं ताे टाेल बूथ कर्मचारी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। टोल कंपनी भाजपा नेता राजेंद्र भांबू व उनके साथी नेताओं की हाेने के कारण प्रशासन भी कुछ करने से गुरेज कर रहा है।

दरअसल झुंझुनूं-उदयपुरवाटी स्टेट हाइवे 37 काे राज्य सरकार ने 12 साल पहले बीओटी में शामिल किया था। झुंझुनूं से उदयपुरवाटी हाेकर खंडेला तक 71.250 किमी लंबी इस सड़क काे आरएसबी प्राइवेट टाेलवेज कंपनी ने बनाया। इस पर 2012 में टाेल वसूली शुरू की गई। दाे टाेल बूथ बनाए गए। दस साल से टाेल वसूली की जा रही है। हर महीने डेढ से दाे कराेड़ रुपए टाेल वसूला जा रहा है। झुंझुनूं से उदयपुरवाटी के भैराेंघाट तक इस सड़क में सैकडों गड्ढे हैं। इंद्रपुरा, गुढ़ागाैड़जी समेत कई स्थानाें पर ताे इस सड़क की हालत बदतर हैं पीडब्ल्यूडी द्वारा सही मॉनिटरिंग नहीं करने का टाेल कंपनी फायदा उठा रही है।

ऐसे समझिए 240 कराेड़ रु. कमाई का गणित
झुंझुनूं से गुढ़ागाैड़जी उदयपुरवाटी हाेकर जयपुर जाने वाली इस सड़क से गुजरने वाले वाहनाें काे टाेल देना पड़ता है। पीडब्ल्यूडी के मुताबिक एक तिमाही में 4.65 कराेड़ वसूले जा रहे हैं। जबकि वास्तविक आंकड़ा हर महीने दाे कराेड़ रुपए है। इस लिहाज से एक साल में 24 कराेड़ रुपए और दस साल में करीब 240 कराेड़ रुपए बनता है। उदयपुरवाटी से झुन्झुनूं तक 100 से ज्यादा गड्ढे हैं। सर्वाधिक हालत उदयपुरवाटी से जमात सुख वाटिका, इंद्रपुरा नर्सरी धोलाखेड़ा में खराब है। गुढ़ागाैड़जी में प्रवेश करते ही टोड़ी बस स्टैंड के पास, भोड़की चौराहा रोड दयनीय हालत में है। बालाजी तक चार से पांच जगह हाल ही में किए गए पेच वर्क उखड़ गए हैं। बड़ागांव कॉलेज स्टैंड के पास, दोरासर में रोड टूटी हुई है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है। नवलगढ़ एक्सईएन इसके पीडी हैं। मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी उनकी है। वे ही इस बारे में बता सकते है।
हुकमचंद बैरवा, एसई पीडब्ल्यूडी,

सड़क टूटी हुई नहीं है। पैचवर्क हाे चुका है। फिर भी भारी वाहनाें से कहीं सड़क टूट गई है ताे उसे भी ठीक करा देंगे।
बहादुर सिंह, पीडी बीओटी एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नवलगढ़

कंपनी के डायरेक्टर्स में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भी
झुंझुनूं-उदयपुरवाटी बीओटी राेड आरएसबी टाेलवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बनाई गई है। इस कंपनी के निदेशक मंडल में भाजपा नेता व रसूखदार लाेग शामिल हाेने की वजह से पीडब्ल्यूडी व प्रशासन भी माॅनिटरिंग नहीं करता। कंपनी में डायरेक्टर राजेंद्र भांबू हैं। वे भाजपा जिला उपाध्यक्ष हैं तथा झुंझुनूं विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

साथ ही कंपनी के अन्य डायरेक्टर्स में राजेंद्र मंडीवाल, राजेश मंडीवाल, सुरेश मील व राजेंद्र डांगी शामिल हैं। राजेंद्र मंडीवाल भाजपा नेता हैं। पार्षद भी रह चुके हैं। पिछले निकाय चुनाव में सभापति के लिए दावेदार थे। टूटी सड़क से हाेने वाली परेशानी के बारे में वाहन चालकाें द्वारा शिकायत करने से नाराज टाेलबूथ पर कंपनी के कर्मचारी वाहन चालकाें से अभद्र व्यवहार करते हैं। पुलिस में फंसाने की धमकी दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *