सिंघाना पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई:नाबालिग युवक को निरूद्ध कर अवैध पिस्टल व तीन कारतूस बरामद
सिंघाना पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई:नाबालिग युवक को निरूद्ध कर अवैध पिस्टल व तीन कारतूस बरामद

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम को एक नाबालिग को निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे में अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस की ओर से अवैध हथियारों पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि खेतड़ीनगर की ओर से एक युवक पैदल सिंघाना की तरफ आ रहा है, जिसके पास अवैध हथियार होने पर वह कहीं वारदात करने की फिराक में घुम रहा है। सूचना पर एसपी राजर्षि वर्मा ने एक विशेष टीम का गठन कर अवैध हथियारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस की ओर से सिंघाना बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान नाकाबंदी में खेतड़ी नगर की ओर से पैदल आ रहे युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। जब पुलिस की ओर से युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस पाए गए। जब पुलिसकर्मियों ने उससे हथियारों के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिस पर पुलिस ने देवता निवासी युवक को निरुद्ध कर हथियार जब्त कर लिए।
थानाधिकारी ने बताया कि युवक के पास मिले हथियारों को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, अजय कुमार, डीएसटी के सतीश कुमार, योगेन्द्र आदि शामिल थे।