टीम डॉ राजकुमार शर्मा ने प्रस्तुत की मानवता की मिसाल
घायल तड़पता रहा, लोग गुजरते रहे, टीम डॉ राजकुमार शर्मा ने घायल को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : बिरोल में धुलंडी के दिन टीम डॉ राजकुमार शर्मा ने मानवीय संवेदना की उत्कृष्ट मिसाल कायम की। सड़क पर घायल अवस्था में मिले एक व्यक्ति को तुरंत अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिलने से घायल की जान बच सकी।
टीम डॉ राजकुमार शर्मा के एक सदस्य ने बताया घुलंडी के दिन सोमवार को बिरोल होते हुए परसरामपुरा जा रहे थे तो बिरोल पवार हाउस के सामने एक बाइक सवार उन्हें घायल अवस्था में मिला। भीड़ काफी थी मगर किसी ने भी मदद नहीं की। फिर डॉ राजकुमार शर्मा की टीम ने अपने वाहन से युवक को अस्पताल पहुंचाया, सबसे बड़ी बात ये रही कि एंबुलेंस के लिए बार बार फोन करने पर भी मौके पर एंबुलेंस नही पहुंची।