IPL 2024 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सभी मुकाबले भारत में होंगे। सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बचे हुए कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इससे पहले 21 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा हुई थी और कहा गया था कि चुनावों के कार्यक्रम को देखते हुए बचे हुए मुकाबलों की घोषणा की जाएगी। सबसे खास बात ये है कि दूसरे चरण का पहला मुकाबला भी चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी। 8 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला खेला जाएगा। यानी पहले चरण के तुरंत बाद बिना ब्रेक के दूसरा चरण शुरू होगा।
26 मई को खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8 अप्रैल को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। लीग का क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के पिछले साल के फाइनलिस्ट होने के कारण, उनके घरेलू स्थानों को प्लेऑफ के लिए चुना गया है और चैंपियंस का फैसला करने के लिए चेन्नई को मेजबानी दे दी गई है।
9 अप्रैल को मोहाली में पंजाब का हैदराबाद से मुकाबलापंजाब किंग्स 9 अप्रैल को अपने पूराने होमग्राउंड, यानी मोहाली में इस सीजन का पहला मैच खेलेगी। 10 को राजस्थान की टीम जयपुर में फिर से उतरेगी। 11 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और बेंगलुरु का आमना सामना होगा। 12 को इकाना में लखनऊ औह दिल्ली की टक्कर होगी। 13 को मोहाली में फिर से पंजाब उतरेगी और इस बार उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।
इस दिन दिल्ली में IPL 2024 का पहला मैचदिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहला मुकाबला 20 अप्रैल को खेलेगी। अरुण जेटली स्टेडियम को पहले लेग के कार्यक्रम की घोषणा में एक भी मैच नहीं दिए गए थे। दूसरे लेग में 24, 27 अप्रैल को भी दिल्ली अपना मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। 7 मई को दिल्ली राजस्थान के साथ दिल्ली में मुकाबला करेगी तो 14 को इसी मैदान पर लखनऊ अपने घर में इस सीजन आखिरी बार खेलने उतरेगी।
धर्मशाला और गुवाहाटी में भी 2-2 मुकाबलेगुवाहाटी के बारसपारा को भी दो मैचों की मेजबानी दी गई है। 15 और 19 मई को राजस्थान रॉयल्स अपने दो मैच इस मैदान पर खेलेगी तो पंजाब किंग्स के दो मैच धर्मशाला में होंगे। पंजाब किंग्स 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में उतरेगी तो 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इसी मैदान पर उतरेगी।
21 मई को IPL 2024 का पहला क्वालीफायरक्वालीफायर्स 1 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद: 21 मई, 2024
एलिमिनिटर- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद: 22 मई, 2024
क्वालीफायर्स 2 – चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई: 24 मई, 2024
फाइनल – चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई: 24 मई, 2024