[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी नगर :  खेड़ी नगर पुलिस की एक टीम के द्वारा एक आरोपी को धारदार लोहे के छुर्रा के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी  विजय कुमार चंदेल ने बताया कि आज राजेश कुमार हैड कानि मय जाप्ता शक्ति सिंह कानि० व जीप चालक अशोक कुमार को इलाके में गश्त एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सीएचसी बडाउ के सामने एक दुकान के पास खडा है जिसके पास कोई अवैध हथियार हो सकता है ।

पुलिस टीम जाप्ते के साथ सीएचसी बडाउ के सामने पहुँचकर आरोपी इन्द्राज पुत्र मोतीलाल जाति रेबारी (30) निवासी बडाउ थाना खेतडीनगर जिला नीमकाथाना को डिटेन कर तलाशी ली गई तो उसकी पहने हुये पायजामा की कमर में छुपाकर रखा हुआ एक धारदार लोहे का छुर्रा मिला। उक्त धारदार छुर्रा डिटेनशुदा इन्द्राज अपने पास में रखने बाबत् कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका  इस प्रकार उक्त डिटेनशुदा इन्द्राज द्वारा खुले आम धारदार छुर्रा लेकर घूमना अन्तर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से व राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में निर्धारित फल की लम्बाई 10.16 से.मी. से उक्त धारदार छुर्रा के फल की लम्बाई अधिक होने से धारदार छुर्रा को मौके पर ही जप्त कर मुलजिम इन्द्राज को गिरफ्तार किया गया । जप्तशुदा अवैध धारदार लोहे का छुर्रे के संबंध में प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान किया जा रहा है ।

इस पूरी कार्यवाही में खेतड़ी नगर पुलिस टीम में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल, राजेश कुमार, शक्ति सिंह, नेमीचन्द, अशोक कुमार शामिल रहे। इस पूरी कार्यवाही में विशेष योगदान नेमीचन्द्र कानि. 1099 का रहा ।

Related Articles