अहलावत ने कहा कि भाजपा की सरकार में अमीर गरीब एक समान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सूरजगढ : भाजपा द्वारा इन दिनों माइक्रो डोनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कृषि सेवा और पार्टी फंड में दान किया जा रहा है। अटल जनसमपर्क कार्यालय में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व में बैठक में आए कार्यकर्ताओं ने माइक्रो डोनेशन अभियान के तहत नमो ऐप के माध्यम से डोनेशन किया। अहलावत ने कहा कि भाजपा की सरकार में अमीर गरीब एक समान है। सबको उनका अधिकार मिल रहा है तथा सरकार द्वारा चलाई गई हर योजना पात्रों तक पहुंच रही है। भाजपा सरकार में कोई भेदभाव नहीं है। इसी दौरान नमो नव मतदाता अभियान का भी शुभारंभ किया गया।
अहलावत ने कहा कि पहली बार वोट डालने जा रहे नए मतदाताओं भाग्यविधाता है। उन्होंने ने कहां कि युवाओं तक पहुंच बीजेपी की युवा मोर्चा टीम कॉलेज परिसरों, कोचिंग सेंटरों, स्टेडियमों, खेल के मैदानों और अन्य क्षेत्रों में जा-जाकर उनसे संपर्क जुटाए साथ ही साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विकास योजनाओं के बारे में बताएं इसके अलावा उनसे अभियान से जुड़ने की अपील करे। कार्यक्रम में मौजूद नव मतदाताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर एनडीए के समर्थन में मतदान करने का संकल्प लिया। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यकाल को सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर “सेवा ही संकल्प” दिवस के रूप में मनाया। विकसित भारत’ की संकल्पना को मजबूती प्रदान करने के लिए योगदान की अपील की।