[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वच्छ समाज के लिए शिक्षा जरुरी : डॉ. ओपी टांक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वच्छ समाज के लिए शिक्षा जरुरी : डॉ. ओपी टांक

अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व शिक्षा की फिक्र रखने का किया आग्रह, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, कठपुतली नगर में शिक्षक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन

जयपुर : शिक्षा से जीवन संवरता है तथा जीवन सही होगा तो समाज, प्रदेश व देश की उन्नति होगी। स्वच्छ समाज के लिए उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर रहना होगा। यह बात यहां ज्योति नगर के कठपुतली नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान कठपुतली नगर कच्ची बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक ने कही। मुख्य अतिथि डॉ. टांक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने और स्कूल शिक्षा के बाद इन्हें प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहे। वहीं उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे तथा उनकी शिक्षा की फिक्र स्वयं भी करें।
वहीं इस दौरान शाला में राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम आकलन-2 के परिणामों के पश्चात् होने वाली शिक्षक-अभिभावक मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन एवं आरकेएसएमबीके आंकलन की तैयारी के लिए एमईजीए पीटीएम का आयोजन भी हुआ। जिसमें समाजसेवी डॉ. ओपी टांक ने उपस्थित जनों को  संबोधित कर परीक्षा पर चर्चा की व गुणात्मक परीक्षा परिणाम के लिए प्रेरित किया। बैठक में अभिभावक एसएमसी व शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। वहीं संस्था प्रधान अंजुला जैन ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को प्रेरित किया। साथ ही सभी का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
रंगों का त्यौहार सद्भाव के साथ मानाने की अपील
राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ के संस्थापक वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ओपी टांक ने रंगों का त्यौहार होली व धुलंडी सादगी एवं सद्भाव के साथ मनाने की सभी प्रदेशवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार हमें आपसी सद्भाव, प्रेम व भाईचारे का संदेश देते है। हम सभी को मिलजुल कर इन्हें मनाना चाहिए तथा समाज के वंचित लोगों का भी हमें ध्यान रखना होगा। डॉ. टांक ने कहा कि हमें अपनी खुशियों में असहाय, वंचित, निर्धन एवं बेसहारा लोगों का ध्यान रखते हुए उनके साथ खुशियों को साझा करना चाहिए।

Related Articles