[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर (नीमकाथाना) : विवाद सुलझाने गए हैडकांस्टेबल को पीटकर कमरे में किया बंद, कोतवाल ने छुड़वाया, तीन गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

सीकर (नीमकाथाना) : विवाद सुलझाने गए हैडकांस्टेबल को पीटकर कमरे में किया बंद, कोतवाल ने छुड़वाया, तीन गिरफ्तार

विवाहिता के साथ ससुराल में मारपीट करने की शिकायत पर पीहर पक्ष के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के हैडकांस्टेबल झाबरमल को महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने कमरे में बंद कर दिया।

सीकर (नीमकाथाना) : विवाहिता के साथ ससुराल में मारपीट करने की शिकायत पर पीहर पक्ष के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के हैडकांस्टेबल झाबरमल को महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने कमरे में बंद कर दिया। पीहर पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस के गाड़ी चालक नरेन्द्र ने घटना की सूचना कोतवाल लक्ष्मीनारायण को दी। इस पर मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल ने हैडकांस्टेबल को बंद कमरे से बाहर निकाला तथा झगड़ा कर रहे लोगों को समझाइश कर मामले को शांत करवाया। घटना को लेकर पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं हैडकांस्टेबल व महिला के पीहर पक्ष के लोगों ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

नेहरो की ढाणी रोयल खंडेला निवासी सुनील कुमार की ओर से दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो बहनें सरोज व ममता का विवाह नीमकाथाना के वार्ड नंबर 18 निवासी दलीप बिजारणियां व विजय बिजारणिया के साथ हुआ है। बुधवार को दिन में बडी बहन ने फोन पर बताया कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे है। इसके बाद रात करीब 9 बजे उसकी छोटी बहन ने फोन कर बताया कि जीजा विजय व सास चंद्रा देवी उसके साथ मारपीट कर रहे है। रात को विवाहिता का भाई सुनील, पिता भवानी सिंह व चाचा धर्मेन्द्र नेहरा नीमकाथाना कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। डयूटी ऑफीसर हैडकांस्टेबल झाबर पुलिस जवान के साथ रात करीब 11.30 बजे उसकी बहन के घर पहुंचे। जहां जाते ही जीजा विजय, उसकी मां चन्द्रा देवी, विकास, सुरेन्द्र, सचीन, संदीप तथा बड़ा जीजा दलीप व अनके परिवार की महिलाएं एकत्रित होकर उनके साथ मारपीट करने लग गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने बचाव किया तो विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ पुलिस के साथ भी मारपीट की तथा हैडकासंस्टेबल झाबरमल को कमरे में बंद कर दिया।

गाड़ी में भी की तोडफ़ोड़
घटना के दौरान विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने पीहर पक्ष की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ कर दी। सूचना से मौके पर सदर व पाटन पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने काफी समझाइश के बाद मामले को शांत किया।

इनका कहना है-

घटना की सूचना से मौके पर पहुंचकर हैडकांस्टेबल को कमरे से बाहर निकलवाया। विवाहिता के परिजनों व हैडकांस्टेबल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच की जा रही है।
लक्ष्मीनारायण, कोतवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *