नीमकाथाना में शहरी समस्या समाधान शिविर का शुभारंभ
16 से 24 दिसंबर तक नगरपालिका सभागार में होगा आयोजन, 40 वार्डों को मिलेगा लाभ
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना में आज से शहरी समस्या समाधान शिविर की शुरुआत की गई। यह शिविर 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक नगरपालिका सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के समस्त 40 वार्डों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
शिविर के माध्यम से आमजन की शहरी समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर दिया जा रहा है। शिविर में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सड़क निर्माण कार्य, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, लंबित पट्टा पत्रावलियों का निस्तारण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अनेक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि नागरिकों को एक ही स्थान पर राहत मिल सके।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहरी समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है। नीमकाथाना नगरपालिका सभागार में 40 वार्डों के लिए यह शिविर 16 से 24 दिसंबर तक आयोजित रहेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक नागरिकों से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान जिला अतिरिक्त कलेक्टर ने भी शिविर स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965786


