राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सीकर में चला एक घंटे का स्वच्छता अभियान
पुलिस थानों व कार्यालयों में भी हुई साफ-सफाई
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आज सीकर जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलेभर के सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, बोर्ड व निगम कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इसी क्रम में सीकर जिले के सभी पुलिस थाना परिसरों एवं कार्यालयों में भी साफ-सफाई अभियान आयोजित किया गया। पुलिस कर्मियों ने कार्यालय कक्षों, रिकॉर्ड रूम, परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।
सीकर शहर के उद्योग नगर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई की। इस दौरान थाना परिसर के साथ-साथ कार्यालय कक्षों और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ किया गया।
उद्योग नगर थाने के एएसआई प्रभु सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है, ताकि थाने में आने वाले परिवादियों एवं आम नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने आमजन से भी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1965779


