[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में विश्व कविता दिवस मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

खेतड़ी में विश्व कविता दिवस मनाया

खेतड़ी में विश्व कविता दिवस मनाया

नीमकाथाना : नीमकाथाना के राजकीय सार्वजनिक पंचायत समिति पुस्तकालय में विश्व कविता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुस्तकालय के पाठकों शुभांगी कुमावत व पूजा सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया । मां शारदे की स्तुति के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जय सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याता सुरेंद्र सिरोहीवाल मिले ने की। गोविंदराम हरितवाल मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत शर्मा व वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष रामस्वरूप महारानियां रहे। कार्यक्रम में शुभांगी कुमावत ने बेहतरीन इंसान पर प्रेरणादायक कविता का वाचन किया।

पुस्तकालय के प्रभारी अधिकारी पुस्तकालय अध्यक्ष चौथमल सैनी ने कविता के माध्यम से मां बेटे के वात्सल्य को परिभाषित किया । विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत शर्मा व सेवानिवृत अध्यापक विशंभर दयाल शर्मा ने अपनी कविताओं के माध्यम से पाठकों को ज्ञान सरिता से लाभान्वित किया। मुख्य अतिथि हरितवाल ने कविता के महत्व को वैश्विक संदर्भ के साथ जोड़कर विस्तृत व्याख्यान दिया । वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष रामस्वरूप महारानियां ने अपनी सारगर्भित रचना से पाठकों को रूबरू कराया। अध्यक्ष सुरेंद्र सिरोहीवाल व्याख्याता ने कविता के संदर्भ में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए हृदय की मुक्त अवस्था का कविता के साथ संबंध पर विस्तृत व्याख्यान दिया और कविता के माध्यम से वर्तमान परिस्थितियों से साक्षात्कार करवाया। इस अवसर पर सुमन चौधरी कनिष्ठ सहायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर, मोहम्मद अली सहित पुस्तकालय के अनेकों पाठक उपस्थित थे जिनमें विजेंद्र कुमार, राहुल, संजू सैनी, उमा कुमारी, वर्षा सैनी, पूजा सैनी, दिव्या नायक, अंकित, अमित, सुमित, अजय, आरती, सपना, अनीता, राहुल मेघवाल नरनोलिया आदि मौजूद थे।

Related Articles