[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा : अमृत जलम” कलश यात्रा का तीसरे दिन ग्राम मालुपुरा में भव्य स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा : अमृत जलम” कलश यात्रा का तीसरे दिन ग्राम मालुपुरा में भव्य स्वागत

रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा : अमृत जलम” कलश यात्रा का तीसरे दिन ग्राम मालुपुरा में भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : विश्व जल दिवस के उपलक्ष में रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान की ओर से हो रहे 5 दिवसीय जागरूकता कायर्क्रम का तीसरे दिन ग्राम मालपुरा में ग्रामीणों द्वारा पूरे उत्सव एवं हर्षोल्लास से भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, कलश यात्रा के संयोजक संजय शर्मा, कृषि समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट उपस्थित थे। पालीवाल ने बताया कि वषार्जल संरक्षण एंव पयार्वरण संवधर्न के लिए सभी को साथ में मिलकर प्रयास करने होगें तभी हम आगे आने वाली पीढी को भूजल उपलब्ध करा पायेगे।

अमृत जलम् कलश यात्रा के संयोजक संस्थान के जल संसाधन समन्वयक संजय शर्मा ने संस्थान की गतिविधीयों के बारे में विस्तार पूवर्क बताने के साथ 5 दिवसीय कलश यात्रा की रूपरेखा साझा की। सँस्थान के सभी कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण, साफा पहनाकर, शाॅल ओढाकर सम्मान किया गया।

महिलाओं ने कलश सिर पर उठाकर यात्रा का शुभारम्भ किया। गांव के दुर्गा मँदिर प्राँगण से सभी ग्रामीण महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए पुरूषों एंव युवाओं के साथ अमृत जलम कलश यात्रा के रथ को गांव की सीमा तक पहुंचाया। मालुपुरा से यह रथ गांव सारी, सुल्ताना,क्यामसर, महरमपुर, गोवला, भुकाना व चनाना पंहुचा वहां पर ग्रामीणों द्वारा अमृत जलम कलश का स्वागत किया साथ ही सभी को जल रथ के माध्यम से पानी एंव पयार्वरण सँरक्षण की जानकारी दी गयी।

अमृत जलम कलश यात्रा द्वारा जल संरक्षण हेतु जागरूकता कायर्क्रम के लिए सभी गाँवों के ग्रामीणों ने अतिथियों एंव संस्थाकमिर्यों का आभार व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्थान के वरिष्ठ पर्यवेक्षक सूरजभान रायला, बलवान सिहँ, आईटी अधिकारी मोनिका स्वामी, कृषि अधिकारी राकेश महला, मानसिहँ,अजय बलवदा एँव नरेश आलडिया उपस्थित रहे।

21 मार्च को अमृत जलम कलश यात्रा का रथ चिडा़सन, अमरपुरा, किठाना, जोडिया, खुडौत, गिडानिया, खेमू की ढाणी, नरहड़ ग्राम पहुंचेगा।

Related Articles