[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुरैशी परिवार के उमरा हज यात्रियों का जत्था की घर वापसी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कुरैशी परिवार के उमरा हज यात्रियों का जत्था की घर वापसी

कुरैशी परिवार के उमरा हज यात्रियों का जत्था की घर वापसी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : स्थानीय रोड नंबर 3 मिल्लत नगर स्थित कुरैशी लेन से कुरैशी परिवार के 6 हज यात्रियों की मक्का और मदीना के मुकदस सफर और उमरा हज के अरकान पूर्ण कर आज अपने घर लोटे उनके लौटने पर सम्मान और इस्तकबाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैयब अली एवं अल कुरेश वेलफेयर सोसायटी के सचिव और पार्षद प्रतिनिधि उमर कुरैशी के नेतृत्व में फूल मालाएं पहना कर किया गया। वार्डवासियों द्वारा हाजियो से मिल कर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर हज यात्रियों में शामिल हाजी रफीक कुरैशी उनकी अहिल्या नीलोफर कुरैशी अपने पुत्र डॉक्टर तौफीक कुरैशी एवं पुत्रवधू सिमरन कुरैशी पोती उरेन फातमा एवं 6 माह के पोते मोहम्मद को भी मक्का एवं मदीना हाज यात्रा में शामिल था।

इस अवसर पर वार्ड नंबर 17 के हाजी तहसीन अली कुरेशी, डॉ जावेद कुरैशी, यूनुस अली, अता उर रहमान कुरैशी, फरमान कुरैशी, सज्जाउर रहमान कुरेशी, सलीम सैयद, सफी तेली, मोहम्मद अयान, अकबर अली, तनवीर कुरेशी, ताहिर, साहिल, इंजीनियर तोहिद कुरैशी, नासिर कुरेशी, अब्दुल्लाह कुरेशी, हाजी हाशिम कुरैशी, हाजी अमीन कुरैशी सहित बड़ी संख्या में मोजिज लोगों ने स्वागत किया।

Related Articles