श्याम भक्तों के लिए लगाया शिविर
श्याम भक्तों के लिए लगाया शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : डाबला से 4 किलोमीटर आगे रेलवे लाइन पर बाबा योगी जयोतिनाथ महाराज के नेतृत्व में श्याम भक्तो की सेवा के लिए शिविर लगाया गया है। जहां सुबह से शाम तक 24 घंटे लगातार खाटू जाने वाले भक्तों का ताता लगा हुआ है। श्याम पद यात्रियों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं रखी जा रही है। शिविर बाबा योगी ज्योति नाथ महाराज टीबा वसई वाले के नेतृत्व में श्याम मित्र मंडल टीबा बसई के सौजन्य से लगातार 10 मार्च से चल रहा है। इस शिविर में रहने खाने ठहरने सोने आदि की शानदार व्यवस्था की गई है। नहाने के लिए गरम पानी का प्रबंध किया गया है। दवाइयों का भी प्रबंध किया गया है कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन तक लगाई गई है। तथा ठंडा पानी के लिए फ्रिज की व्यवस्था शिविर में कि गई है। ।
सेवा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही। बाबा योगी ज्योति नाथ महाराज ने बताया कि वो लगातार अनेक बरसो से शिविर लगा रहे हैं तथा श्याम भक्तों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं रखते हैं श्याम बाबा का आदेश होगा तब तक यह शिविर चलेगा। यह शिविर 10 मार्च से लगातार चल रहा है जब तक श्याम भक्त आते रहेंगे तब तक यह शिविर चलता रहेगा । शिविर में देसी खाने की विशेष व्यवस्था कि गई है।
इस शिविर में विक्रम गुर्जर, सुनिल चौधरी, रविन्द्र सिंह, सोनू पांडे, देशराज गुर्जर टीबा, कुलदीप सोनी बसई, योगी ज्योति नाथ, सुरेंद्र यादव, भूपेंद्र जी नांगल चौधरी, सुरेंद्र यादव धमालाबाद, संजू, कृष्ण कुमार टीबा, पिंटू, नवनाथ महाराज, राजेश, मनीष आर्य, शुभम संजू खाती टीबा, लक्की भ्रमपाल चौटाला, पुनीत शर्मा हरिद्वार,ऑडनरी कैप्टन शीशराम गुर्जर सहित अनेक लोग सेवाये दे रहे हैं।