अब महिला ही महिलाओं की करेगी ईसीजी:राजकीय बीडीके अस्पताल में दो महिला टेक्नीशियन लगाई
अब महिला ही महिलाओं की करेगी ईसीजी:राजकीय बीडीके अस्पताल में दो महिला टेक्नीशियन लगाई

झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में अब महिला ही महिलाओं की ईसीजी करेंगी। अस्पताल में दो महिला लैब टेक्नीशियन को लगाया गया है। अस्पताल में लंबे समय से महिला ईसीजी टेक्नीशियन नहीं थी। पुरुष ही महिलाओं की ईसीजी करते थे। महिला मरीजों को ईसीजी कराने में संकोच या झिझक रहती थी। कई महिलाए अस्पताल के बाहर निजी जांच केंद्रों पर ईसीजी कराने को मजबूर हो रही थी।
लंबे समय से महिला टेक्नीशियन की मांग की जा रही थी। लेकिन अब वह बिना किसी झिझक या संकोच के राजकीय बीडीके अस्पताल में ईसीजी करा सकेंगी। 16 मार्च को राज्य सरकार ने प्रदेश के अस्पतालों के लिए 154 महिला व पुरुष टेक्नीशियन को लगाए थे। जिसमें से लगभग कर्मचारियाें ने आचार संहिता से पहले कार्य ग्रहण कर लिया था। झुंझुनूं में शर्मिला गोदारा व खुशबू टेलर को ईसीजी टेक्नीशियन लगाया है।
राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ संदीप पचार ने बताया कि अस्पताल में दो महिला लैब टेक्नीशियन को लगाया गया है। पुरुष टेक्नीशियन होने के कारण महिलाओं व बालिकाओं को संकोच या झिझक रहती थी। लेकिन अब वह परेशानी नहींं रहेगी।