बिना परमिट दौड़ रही लोक परिवहन बस जब्त
बिना परमिट दौड़ रही लोक परिवहन बस जब्त

खंडेला (नीमकाथाना) : पुलिस ने लोक परिवहन बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना परमिट चल रही बस को जब्त किया गया व चालक के पास कागजात नहीं मिलने पर एक बस का चालान काटा गया। एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि झुंझुनूं से जयपुर जा रही एक लोक परिवहन बस के चालक के पास परमिट नहीं मिला। बिना परमिट चल रही बस को जब्त किया गया। बस की सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। दूसरी बस के चालक के पास आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर बस का चालान किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आम जन की सुरक्षा के लिए बिना कागजात व तेज गति से चलने वाली बसों की समय समय पर जांच की जाएगी।