यमुना नदी के पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी
यमुना नदी के पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी
उदयपुरवाटी : चंवरा चौफुल्या, जोधपुरा व बाघोली में यमुना नदी के पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी रहा। उदयपुरवाटी जल जनजागरण रथयात्रा के माध्यम से किशोरपुरा, नेवरी, गुड़ा, पौंख, चंवरा ककराना जगदीशपुरा व दीपपुरा आदि गांवों में भ्रमण कर संदेश दिया। किशोरपुरा में मदनलाल व भीवाराम के नेतृत्व में, नेवरी में सरपंच नरपतसिंह व पूर्व सरपंच तेजपाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने खाली मटके लेकर प्रदर्शन किया। कुछ महिलाओं ने कई जगह मटके फोड़कर विरोध जताया। नुक्कड़ सभाओं को रथ यात्रा संयोजक केके सैनी व किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थूराम सैनी ने संबोधित किया।
इस दौरान बाबूलाल मदन लाल, बंशीलाल, मुश्ताक, मुखाराम, सोहनलाल, राम स्वरूप, छोटू वाल्मीकि, रामकरण मेघवाल, विमला देवी, मंजू अंजू देवी, सावित्री देवी, शीला देवी, पूजा देवी, सरस्वती, मनोहरी पतासी आदि मौजूद रहे।
इधर किशोरपुरा के मीन सेना के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चंवरा चौफुल्या में चल रहे धरने का समर्थन किया। मीणा ने कहा कि क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है। यमुना नदी व कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी मिल जाए तो गांव की समस्या का समाधान हो सकता है।