
बबाई : इंडिगो एयरलाइंस की एयर होस्टेस अमीषा टुंडवाल के पहली बार अपने ननिहाल महावीर प्रसाद रामगोपाल सेन के घर आने पर परिवार जनों ने स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ पत्रकार और इतिहासकार गोविंद राम हरितवाल ने बबाई गांव का इतिहास पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया। अमीषा के साथ उनके माता-पिता भी यवतमाल से पहली बार यहां पहुंचे थे, जिनका सभी परिजनों ने स्वागत सत्कार किया।