ज्ञान चंद मोदी को पुण्यतिथि पर किया याद:अपना घर आश्रम में हुआ आयोजन, प्रभुजियों ने दी श्रद्धांजलि
ज्ञान चंद मोदी को पुण्यतिथि पर किया याद:अपना घर आश्रम में हुआ आयोजन, प्रभुजियों ने दी श्रद्धांजलि

नीमकाथाना : नीमकाथाना ज्ञानचंद मोदी अपना घर आश्रम नीमकाथाना में शुक्रवार को ज्ञानचंद मोदी (स्वतंत्रता सेनानी) की 21वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी प्रभुजनों को फल वितरण किए।
अपना घर आश्रम ज्ञानचंद मोदी के नाम से स्थापित है। जिसमे 80 प्रभुजी निवास करते हैं। ज्ञानचंद मोदी ने नीमकाथाना में गौशाला स्थापित की और आजीवन देखभाल करते रहे। तोरावाटी गोशाला के वर्ष 1940 से ही निरंतर अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे। इसी प्रकार राजस्थान गोशाला की गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहे। स्वतंत्रता सेनानी के नाते राज्य सरकार ने जयपुर के बजाज नगर में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ उन्हें रियायती दर पर जो आवासीय भूखंड आवंटित किया था उसे उन्होंने गोमाता भवन के निर्माण के लिए गौ–सेवा संघ को भेंट कर दिया।