[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीबीईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीबीईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

सीबीईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

चूरू : चूरू सीबीईओ ओमदत्त सारण ने शुक्रवार को ब्लॉक के राउमावि सहजूसर व राउमावि भैरूसर का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में एसीबीईओ खालिद अली तुगलक ने राउप्रावि ढाणी भैरुसर,  आरपी श्याम सुन्दर पूनिया ने राप्रावि ढाणी माना व भोलूसर का औचक निरीक्षण किया।

सीबीईओ सारण ने सहजूसर में इंटरेक्टिव बोर्ड से अध्यापन कार्य गतिविधियों की जानकारी ली तथा चल रही दो दिवसीय एफएलएन कलस्टर स्तरीय कार्यशाला का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशिक्षण लेने वाले अध्यापकों को एफएलएन के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कलस्टर स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण के लिए पूरे ब्लॉक में सहजूसर, राजकीय गोयनका उमावि चूरू, एचपी बुधिया उमावि रतननगर, घंटेल, जोड़ी, ढाढ़र , जसरासर, दूधवाखारा, सातड़ा सहित विद्यालयों के 9 क्लस्टर बनाए गए। इस प्रशिक्षण में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले अध्यापकाें को नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

सीबीईओ सारण ने निरीक्षण में एमडीएम की गुणवत्ता, शौचालयों की साफ -सफाई, शाला दर्पण अपडेशन, पोर्टफोलियो, गृह कार्य, वर्क बुक, कार्य पूर्णता के संबध में विशेष निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद प्रजापत, जय सिंह कस्वां, अध्यापक तुंबा तरब व स्टाफ उपस्थित रहा ।

Related Articles