डॉ राजकुमार डांगी ही रहेंगे झुंझुनूं CMHO:जयपुर हाइकोर्ट ने दिया आदेश, निदेशालय में किया था तबादला
डॉ राजकुमार डांगी ही रहेंगे झुंझुनूं CMHO:जयपुर हाइकोर्ट ने दिया आदेश, निदेशालय में किया था तबादला

झुंझुनूं : डॉ. राजकुमार डांगी ही झुंझुनूं सीएमएचओ रहेंगे। इस संबंध में जयपुर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है। आदेश में डॉ राजकुमार डांगी को झुंझुनूं सीएमएचओ के पद पर यथावत रखने का स्थगन दिया है। दरअसल 24 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग ने राजकुमार डांगी को झुंझुनूं सीएमएचओ पद से जयपुर निदेशालय तबादला कर दिया था।
जबकि डॉ छोटेलाल गुर्जर को झुंझुनूं लगाया था। इसके विरूद्ध डॉ राजकुमार ने स्वास्थ्य विभाग के आदेश के खिलाफ जयपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने डॉ डांगी को अगली सुनवाई तक झुंझुनूं सीएमएचओ के पद पर कार्य करते रहने के आदेश दिए गए।
याचिकाकर्ता डॉ. राजकुमार डांगी की और से अधिवक्ता हनुमान चौधरी ने रिट याचिका पेश कर बताया कि याचिकाकर्ता वर्ष 1994 में आरपीएससी के द्वारा चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्त हुआ था। इसके बाद 2011 में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया था। करीब 30 वर्षों से चिकित्सक पद पर कार्यरत हैं।
राज्य सरकार के नियमानुसार 20 वर्षों के अनुभवी चिकित्सक ही सीएमएचओ पद पर नियुक्त होने के लिए उपयुक्त है। जबकि डॉ छोटेलाल को इतना अनुभव नहीं है। सरकार ने दुर्भाग्यपूर्ण तथा अनुभव को दरकिनार करते हुए यह नियुक्ति दी है। इस पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 19 अप्रैल तक डॉ राजकुमार डांगी को झुंझुनूं सीएमएचओ पद पर यथावत रखने के आदेश दिए हैं।