युवा कांग्रेस के सम्मेलन का आयोजन:विधायक बोले- भाजपा सरकार ने रोजगार छीने, रोजगार की मांग को लेकर रैली निकाली
युवा कांग्रेस के सम्मेलन का आयोजन:विधायक बोले- भाजपा सरकार ने रोजगार छीने, रोजगार की मांग को लेकर रैली निकाली

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला स्तरीय युवा कांग्रेस का सम्मेलन आज शहर के एक निजी गार्डन में आयोजित हुआ। रोजगार दो, न्याय दो की थीम पर कांग्रेस के युवाओं ने संबोधित किया। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। वही कार्यक्रम से पहले युवाओं में रैली निकाली।
युवा न्याय सम्मलेन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधेन्द्र मूड ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन 10 वर्षो में युवाओं को रोजगार न देकर सिर्फ जूमलेबाजी करती है और युवाओं को धर्म और जातियों के नाम पर आपस में लड़वाती रही है। राहुल गांधी ने देश के युवाओं को वादा किया है कि कांग्रेस की केन्द्र में सरकार आती है तो 30 लाख सरकारी नौकरी भर्ती, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा युवा रोशनी आदि गांरटिया दी। विधायक सुरेश मोदी ने पहली यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी को बधाई देते हुये कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ गलत किया है। युवाओं को रोजगार देने के बजाय भाजपा सरकार ने युवाओं से रोजगार छिना है।जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 70 साल तक देश को विकास के रास्ते पर लाया है, लेकिन भाजपा ने देश को पीछे कर दिया है। लेकिन युवा अब समझ गया है कि ये लोग हम दो हमारे दो के रास्ते पर चलने वाले है।

इस दौरान उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, पूर्व राज. युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राज यशवीर प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, नगरपरिषद उपाध्यक्ष महेश मैगोयिता, खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर, कुणाल सिंह शेखावत, प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, कार्यकारी अध्यक्ष सुधेन्द्र मूड, यशवीर, जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिपेन्द्र दिवाच, प्रवक्ता श्रीराम यादव, अनिल काजला, महेन्द्र लाम्बा, सोनू नयाबास, विक्रम गुर्जर, पुषपेन्द्र, कमलेश लांका सहित अनेक लोग मौजूद रहे।