डाबलीढाणी में थाली में जूठन नही छोड़ने की ली शपथ
डाबलीढाणी में थाली में जूठन नही छोड़ने की ली शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सांखू फोर्ट (राजगढ़) : राजगढ़ तहसील की सीमांत डाबलीढाणी के डेरुवाल परिवार में आयोजित एक विवाह समारोह में संघ ग्राम विकास गतिविधि अभियानांतर्गत युवा भारत मातृभूमि अभ्यूदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मण्डल संस्थान के जिला योगप्रचारक एवं स्वदेशी प्रवक्ता योगाचार्य नरेंद्र भारतीय ने चौधरी बीरबलराम डेरुवाल, युवा समाजसेवी सरपंच प्रतिनिधि अनिल श्योराण व शास्त्री जीवनराम शर्मा के सानिध्य में वैदिक वंदना प्रस्तुत कर नवगृहस्थ आश्रम में प्रवेशित आयुष्मती अल्का आयुष्मान अजय को जीवेम शरद: शतम का शुभाशीष वैदिक आर्ष साहित्य प्रेषित करते हुए भारतीय संस्कृति में अन्न ब्रह्म भाव जन जन में जागृत करने का अव्हान किया तथा उपस्थितजनों को थाली में झूठन नही छोड़ने की शपथ दिलाई। शिक्ष्याविद अमरसिंह डेरुवाल, सुनील कुमार फौजी, राजेश कुमार ने योगाचार्य का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर सुबेदार रोहिताशचंद्र, चौधरी शीशपाल, संवतराम, रामेश्वर, शीशराम, सत्यवीर, रविन्द्र राव,डीप्टी कम्मानेंट वाई एस जज, इंस्पेक्टर दारासिंह हुडा, हेडकांस्टेबल अमरजीत सिंह यादव, शिक्ष्यविद, पुरुषोत्तम, पर्यावरण प्रेमी संजय राव, राजेश श्योरण, जिला प्रचारक दर्शन मूलचंद, सुभाष झाझड़िया, अमित श्योरान, राहुल सोनी, सुरेन्द्र नायक, मैनेजर हुक्माराम, ठेकेदार वीरेंद्र गोदारा, भंवरलाल कस्वां, विक्रम निमर, नानूराव, प्रताप, जगदीश, रामवतार, अजय, संजय फौजी, महेन्द्र, डॉ गोपीकृष्ण निमीवाल, धन्नाराम, बृजमोहन कार्रगवाल, गुरुदयाल, सुरेश, जयकरण, उमेद बिशू, लालचंद सैनी, शिश्राम, तारचंद, हवा सिंह आदि ने थाली में जूठन नही छोड़कर माँ अन्नपूर्णा, अन्नदाता किसान देश के जवान के प्रति सम्मान भाव का संकल्प लिया