विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ की 06 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र मुख्य आंगनबाड़ी में हुए कर्मोनत
मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों में जल्द ही होगी नवीन सहायिकाओं की भर्ती - विधायक श्रवण कुमार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सूरजगढ़ : विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ के विकास के लिए विधायक श्रवण कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में विधायक के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ की 06 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनबाड़ी में कर्मोनत किया गया है।
विधायक श्रवण कुमार के सोशल मीडिया प्रभारी डी पी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक सूरजगढ़ के रूपपुरा, घरडू की ढाणी (घरडू), स्वामियों की ढाणी (लीखवा) एवं ब्लॉक बुहाना के ढाणी बराला (मैनाना), सांवल की ढाणी (लाम्बी जाट), लाडी का बास के कूल 06 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र में कर्मोनत किए गए हैं। अब इन मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक कार्यकर्ता और एक सहायिका होने से आंगनबाड़ी का संचालन बेहतर तरीके से होगा।
विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि क्रमोन्नत मुख्य आंगनबाड़ियों पर माँ और बच्चों को योजनाओं का लाभ, बच्चों को सुपोषित भोजन एवं शाला पूर्व शिक्षा भी अच्छे से मिल सकेगी तथा इन केंद्रों पर नवीन सहायिकाओं की भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू कर विज्ञप्ति भी जारी की जा चुकी है। नए आंगनबाड़ी केन्द्र कर्मोनत होने पर सूरजगढ़ और बुहाना तहसील के लोगों ने लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार का आभार जताया है।