प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल की लॉचिंग
सूचना केंद्र सभागार में हुआ वर्चुअल कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये वंचित वर्ग के कल्याण,उत्थान व विकास के लिए पी.एम.सूरज पोर्टल लॉन्च किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा देश के 526 जिलों के लगभग एक लाख लोगों के खातों में विभिन्न राष्ट्रीय निगम योजनाओ की राशि हस्तान्तरित की गई। साथ ही सीवर एवं सेप्टिक श्रमिकों के लिए आयुष्मान कार्ड एवं पी.पी.ई किट का वितरण करना भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही देश के 525 जिलो में मेगा ऋण मेले का आयोजन भी किया गया। झुंझुनूं जिले में इस मेले का आयोजन सूचना केन्द्र के सभागार में किया गया। परियोजना प्रबंधक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे, जिनको डीबीटी के माध्यम से ऋण की राशि हस्तांतरित की गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, बनवारीलाल सैनी, विश्वम्बर पूनियां, बबलू चौधरी, राजेश दहिया, रवि लाम्बा, प्यारेलाल ढूकिया, सरजीत चौधरी, कमलकान्त शर्मा, कुलदीप, महेश जीनगर ,विनोद पुजारी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक डा पवन पुनियां, उद्योग महाप्रबंधक अभिषेक चोपदार, आरसीएचओ दयानन्द, एपीआरओ विकास चाहर, एडीईओ रविन्द्र सिंह कृष्णिया, रविन्द्र सिंह कालेर, मोनिका, कपिल बाबल, ओमप्रकाश महला, बुद्वराम यादव, मनोज कुमार अनुजा निगम एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग झुन्झुनूं का समस्त स्टाफ सहित सैकड़ो की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महिला ने किया।