राजीविका की महिलाओं ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की ली शपथ
राजीविका की महिलाओं ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की ली शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जिले की राजीविका की महिलाओं द्वारा जिला परिषद सभागार में राजीविका की जिला प्रबंधक किरण मिश्रा के आतिथ्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की लगभग 120 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदान बढ़ाने, मतदान के लिए जागरूकता फैलाने इत्यादि की शपथ भी ली। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को वोटर हैल्पलाई, सक्षम ऎेप, सीविजल, केवाईसी ऎप की भी जानकारी दी गई।