साइकिल वितरण समारोह आयोजित
साइकिल वितरण समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला (खेतड़ी) : राजकीय महादेवी खेडवाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिमला में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सवाई सिंह यादव थे समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन राजकुमार यादव वरिष्ठ अध्यापक ने किया इस अवसर पर विद्यालय कि पांच छात्रोओ को साइकिल वितरित की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सवाई सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत बालिकाएं अपने घर से साइकिल पर बैठकर विद्यालय में आ सकेंगी अब उन्हें पैदल नहीं आना होगा राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तक ड्रेस साइकिल आदि वितरण करती हैं तथा यहां पर स्टाफ भी अच्छा अनुभव वाला रहता है इसलिए सभी से अनुरोध है कि आप अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाएं । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे।