[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

41 छात्रों को दी छात्रवृति : स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण देव का जन्मोत्सव मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

41 छात्रों को दी छात्रवृति : स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण देव का जन्मोत्सव मनाया

41 छात्रों को दी छात्रवृति : स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण देव का जन्मोत्सव मनाया

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी : रामकृष्ण मिशन आश्रम में मंगलवार को आश्रम के सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज के सानिध्य में स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण देव का 189 वां जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 5.30 बजे मंगल आरती, ध्यान व वेद पाठ के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर विशेष पूजन, भजन, हवन, प्रवचन व प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। इस मौके पर स्वामी आत्मानिष्ठानंद महाराज ने विस्तार से रामकृष्ण देव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर गदाधर अभ्युदय प्रकल्प व स्वामी विवेकानंद अभ्युदय प्रकल्प के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । इस मौके पर अतिथियों ने गदाधर अभ्युदय प्रकल्प व स्वामी विवेकानंद अभ्युदय प्रकल्प के 41छात्रों को 6 हजार पांच सौ रुपए प्रत्येक छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान की।

इस मौके पर स्वामी योगयुक्तानंद, स्वामी प्रशांतानंद, स्वामी मातृरुपानंद, स्वामी हरिहरानंद, ब्रह्मचारी ब्रह्म चैतन्य, डॉ राघवेंद्र पाल, प्रदीप कुमार सुरोलिया, डॉ मोहर सिंह, डॉ जुल्फिकार, कृष्ण वर्मा, प्रेम जलन्द्रा, मोहनलाल सैनी , रोशन लाल सैनी, सुरेश सैनी , श्योराम सैनी, तरुण खींची, राकेश राजोरिया, गौरव खींची, कुलदीप खींची, राजू यादव, सुनीता मिश्रा, कंचन बबेरवाल, सुमित्रा सैनी, बसंत लाल जयदिया, मामन चंद शर्मा सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर पांच सौ श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles