सादुलपुर (चुरू) : सादुलपुर के किस्तूरी मार्केट के सामने सांसद राहुल के कांग्रेस में शामिल होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही लोगों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस दौरान राहुल कस्वां के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किस्तूरी मार्केट, घंटाघर सहित कई जगहों पर आतिशबाजी की।
इस दौरान महेंद्र कालीरावना, रविन्द्र फगेड़िया कहानियां लाल ख़रीटा, प्रताब लुहार, सुरेश लुहार, कृष्ण मीणा, सुनील राहड़, पपलेश फगेड़िया, संजय, शिब्बू, रतन अग्रवाल, राकेश धायल आदि लोग उपस्थित रहे।