सिंघाना में वन विभाग की कार्रवाई:राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार, तीन मौके से फरार
सिंघाना में वन विभाग की कार्रवाई:राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार, तीन मौके से फरार

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
सिंघाना : सिंघाना में सोमवार शाम को वन विभाग की टीम व पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के मामले में एक शिकारी महिला को गिरफ्तार किया। इस दौरान तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए।
वनपाल शाहरुख खान ने बताया कि ग्रामीणों ने सिंघाना थाने के हैड कांस्टेबल झाबर मल को सूचना दी कि खरखड़ा बनवास रोड़ पर खान नंबर तीन के पास दो महिला व दो पुरुष बाइक पर पक्षियों का शिकार कर कट्टे में डालकर ले जा रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने पक्षियों का शिकार करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ग्रामीणों के साथ छिनाझपटी करने लगे। इस दौरान तीन लोग भागने में कामयाब हो गए, जबकि एक महिला को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
पक्षियों का शिकार होने के मामले को गंभीरता से समझते हुए तुरंत प्रभाव से डीएफओ झुंझुनू बीएल नेहरा को सूचित किया गया। वनपाल शाहरुख खान, सहायक वनपाल सत्यवान पूनिया, अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार व चालक महिपाल सिंह रिणवा की टीम का गठन कर तुरंत मौके पर रवाना किया गया। जब पुलिस व वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़ रखा था। पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर तलाशी ली गई तो एक प्लास्टिक के कट्टे से पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर व तीन अन्य पक्षी मिले तथा मौके से एक महिला व दो पुरुष फरार हो गए।
इस दौरान टीमों ने महिला से पक्षियों का शिकार करने पर पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। जिस पर दीपपुरा निवासी मोहिनी देवी पत्नी विक्कू को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया। इस दौरान मौके से एक बाइक भी जब्त की गई है। वहीं मृत पक्षियों को रेंज कार्यालय खेतड़ी लाया गया, जिनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
शाहरुख खान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा। इस दौरान गिरफ्तार महिला से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा शिकार करने के मामले में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।