पेपरलैस वर्क आज की जरूरत, ई-फाइल से ही हो काम : सत्यानी
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने आवश्यक सेवाओं, सम्पर्क पोर्टल सहित समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, ई-फाइल के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के दिए निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि पेपरलैस वर्क आज की आवश्यकता है। सभी को पेपरलैस वर्क की उपयोगिता को समझते हुए अपने कार्यालयों की कार्यशैली में इसकी शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करनी है।
जिला कलक्टर सत्यानी सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी सहित आवश्यक सेवाओं, सम्पर्क पोर्टल व समीक्षा बैठक में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में ई-फाइल कॉन्सेप्ट से ही फाइल मूव करें। फिजीकल फाइल का उपयोग न हो। नई फाइलें ई-फाइल फॉर्मेट में ही क्रिएट हों तथा पुरानी फाइलों को भी यथाशीघ्र ई-फाइल में कन्वर्ट करते हुए निस्तारित करें। इसके लिए उपलब्ध मशीनरी का अधिकतम उपयोग लें और गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम निपटाएं। अधीनस्थ कार्मिकों को गियर-अप करें और नियमित रूप से ई-फाइल व ई-डाक के माध्यम से ही फाइल निस्तारण करें।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिले में घरेलू व कृषि बिजली की समुचित आपूर्ति हो। बिजली व पेयजल आपूर्ति संबंधी किसी प्रकार का प्रकरण होने पर तुरंत निपटाएं। संवेदनशीलता बरतते हुए सुनिश्चित करें कि आमजन को आवश्यक सेवाओं के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी न हो। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण व यथाशीघ्र निस्तारण हो। सभी अधिकारी नियमित रूप से सम्पर्क पोर्टल पर लॉगिन करें और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करें। किसी प्रकार की पेंडेंसी न रखें। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में साफ-सफाई सहित उचित रख -रखाव रखें। पौधे आदि लगाकर कार्यालय के सौन्दर्यकरण पर ध्यान दें।
एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने नरेगा कार्यों, जल जीवन मिशन, अन्नपूर्णा रसोई योजना, बिजली आपूर्ति सहित बिन्दुओं पर चर्चा की। एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस ने ई-फाइल संबंधी प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एसीएमएसओ डॉ अहसान गौरी, डब्ल्यूएचओ कन्सलटेन्ट डॉ. मानवेन्द्र सिंह, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, डीएसओ सुरेन्द्र महला, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश धनखड़, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया सहित अन्य उपस्थित रहे।