झुंझुनूं में अधिकारी से मारपीट के बाद कर्मचारियों में आक्रोश:कलेक्टर से बोले- दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे कार्य बहिष्कार
झुंझुनूं में अधिकारी से मारपीट के बाद कर्मचारियों में आक्रोश:कलेक्टर से बोले- दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे कार्य बहिष्कार
झुंझुनूं : झुंझुनूं तहसील कार्यालय में सोमवार को राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि गत 4 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी(AAO) के साथ मारपीट की घटना हुई थी। लेकिन दोषी के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।
होशियार सिंह ने बताया कि 4 मार्च को तहसील कार्यालय में बनवारी लाल नाम के एक व्यक्ति ने तोड़फोड की और जाति सूचक गालिया निकाली। उसने एएओ राजेश बजाड़ के साथ मारपीट की। इसके बाद तहसील कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के द्वारा कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इससे कर्मचारी वर्ग आक्रोशित है।
कार्य बहिष्कार की चेतावनी
संघ के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन के बाद कलेक्टर से मिले और ज्ञापन साैंपकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो 12 मार्च से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मामले में कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौधरी, राजस्थान कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह महला समेत अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।