पनियों की ढाणी भगेरा में हुई बॉलीवाल प्रतियोगिता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : पनियों की ढाणी में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में दो दिवसिय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भाजपा नेता राजेश कटेवा ने किया और समापन के समय अध्यक्ष सांसद नरेंद्र खिचड़, मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल, विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा, समाजसेवी राजू जाखल थे, बुगाला सरपंच आनंद सिंह, महिपाल सिंह रुलानिया थे।
इस पावन अवसर पर अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया और सवामणी प्रसाद का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच देवकरण ढाका, इंद्र निवाई, मोटी सिंह धाबाई, बीजू नेहरा, कप्तान नेतराम ढाका, कोच सुभाष सिहाग, गोवर्धन मीणा, ओमप्रकाश सिहाग, महावीर ढाका, लूणाराम निवाई श्योकरण भाकर, द्वारका प्रसाद दर्जी प्रकाश कसाना, सुल्तान सिहाग, भाजपा कारी मण्डल मंत्री परमानन्द दर्जी, श्रीचंद सिंह, चंदगी राम धायल, बनवारी लाल जांगिड़ आदि मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका नाहरसिंह थे और कार्यक्रम का संचालन मूलचंद मूंड ने किया।