भाजपा सरकार में गहलोत की फोटो लगी राशन किट बांटी:दाल-मसाले भी एक्सपायरी; अफसर बोले- जानकारी मिलते ही वितरण को रोका
भाजपा सरकार में गहलोत की फोटो लगी राशन किट बांटी:दाल-मसाले भी एक्सपायरी; अफसर बोले- जानकारी मिलते ही वितरण को रोका
रावतभाटा : भजनलाल सरकार में फिर से शुरू की गई फ्री राशन किट बांटने की योजना में पूर्व सीएम अशोक गहलोत का फोटो लगे पैकेट बांट दिए। जो फूड पैकेट बांटे गए वे भी एक्सपायरी थे। मामला सामने आने पर आनन-फानन में फूड पैकेट के वितरण को रोका गया। पैकेट चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में शुक्रवार और शनिवार को बांटे गए।
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) से पूरे प्रदेश में राशन किट वितरण करने की घोषणा की थी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसके आदेश जारी किए। आदेश के बाद लोगों को राशन की दुकानों पर पैकेट बांटे गए।
हमारी मीडिया टीम को लोगों ने बताया कि उन्हें एक्सपायरी राशन दिया जा रहा है। किट में अंदर रखे मसाले के पैकेट और दालों पर छपी एक्सपायरी डेट दिसंबर-2023 और जनवरी-2024 है। यही नहीं जिन पैकेट्स में मसाले और राशन दिए गए, उन पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत की फोटो छपी हुई थी।
मामले में कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी का कहना है कि एक दिन पहले एक्सपायरी डेट के फूड पैकेट बांटने को लेकर जानकारी मिली थी। रावतभाटा प्रवर्तन अधिकारी इरफान कुरैशी को फूड पैकेट वितरण रोकने को कहा था। मामले में कुरैशी ने कहा कि इस बारे में सूचना मिली थी। हमने वितरण रुकवा दिया है। पूर्व सीएम के फोटो लगे होने पर वे कुछ नहीं बोले।
डीलर श्याम गुलाटी का कहना है कि हमें पैकेट को खोलने की अनुमति नहीं है। इसके अंदर क्या आया है और किस हाल में है, वो उपभोक्ता खुद खोलकर देख सकता है। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ वितरण करना है।
रावतभाटा तहसील में 3361 लाभार्थी अधिकृत
चित्तौड़गढ़ जिले की 11 पंचायत समितियों में 2 लाख 40 हजार 939 उपभोक्ता योजना में चयनित है। वहीं रावतभाटा उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र में 15 हजार 700 उपभोक्ता और रावतभाटा शहरी क्षेत्र में 3361 उपभोक्ता है।
क्या है अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने 15 अगस्त 2023 को राजस्थान में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की थी। योजना के माध्यम से लोगों को 1 किलो चीनी, एक किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से राज्य के 1 करोड़ 60 लाख परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। अन्नपूर्णा पैकेट की कुल कीमत 370 रुपए निर्धारित की गई है। निम्न और गरीब वर्ग के परिवारों को हर महीने मुक्त खाद्य सामग्री इस योजना के तहत दी जाती है।