डॉ रंजन के निवास पर पहुंची एक्सपर्ट टीम:प्रॉपर्टी के वैल्यूएशन की कर रही जांच, चार खातों को करवाया फ्रिज
डॉ रंजन के निवास पर पहुंची एक्सपर्ट टीम:प्रॉपर्टी के वैल्यूएशन की कर रही जांच, चार खातों को करवाया फ्रिज

झुंझुनूं : आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज फिर एसीबी डॉ. रंजन लांबा के स्थानीय निवास झुंझुनूं पहुंची। टीम सुबह 10 बजे झुंझुनूं पहुंची थी। करीब 8 घंटे से टीम उनके घर व फार्म हाउस पर है। जयपुर की एक्सपर्ट टीम की ओर से उनकी प्रॉपर्टी का वैल्यूएशन निकाला जा रहा है। झुंझुनूं एसीबी के एडीशनल एसपी इस्माइल खान ने बताया कि उनके हॉस्पिटल, घर और फार्म के वैल्यूएशन निकवाली है। अन्य संपत्ति के मूल्यांकन करवाया जा रहा है। डॉ रंजन लांबा, पत्नी सुनीता लांबा, पिता रामनिवास लांबा और उनकी माता के खातों को फ्रिज किया है। बैंक लॉकरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक साल से एसीबी डॉ रंजन लांबा पर नजर रखी हुई थी। जांच पूरी होने के बाद ही आय से अधिक संपत्ति का पता चल पाएगा। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में डॉ रंजन लांबा स्थानीय झुंझुनूं में हॉस्पिटल, घर और फार्म पर करीब 20 घंटे सर्च की कार्रवाई की थी। जिसमें रंजन लांबा के परिवार से पूछताछ चली थी। एसीबी को सर्च में डॉ. रंजन लांबा के पास उनकी आय से 114 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली थी। इनमें जयपुर व झुंझुनूं में प्राइम लोकेशन पर प्लॉट व दुकान शामिल थे। अब जयपुर की एक्पर्ट उनकी आय का मूल्यांकन कर रही है।