दुकानदार को काउंटर के ऊपर खींचकर 10 मीटर घसीटा:20 रुपए का सामान खरीद लूट की कोशिश; लोगों ने दबोचकर की धुनाई
दुकानदार को काउंटर के ऊपर खींचकर 10 मीटर घसीटा:20 रुपए का सामान खरीद लूट की कोशिश; लोगों ने दबोचकर की धुनाई

झुंझुनूं : बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने से सटी दुकान पर दिनदहाड़े लूट की कोशिश की गई। हालांकि लुटेरे सफल नहीं हुए। दुकानदार ने हिम्मत दिखाई और लुटेरे का हाथ नहीं छोड़ा। लुटेरे ने दुकानदार को 10 मीटर घसीटा। इतने में आस-पास के लोगों ने लुटेरों को दबोचकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में थाने के पड़ोस की है।
सूरजगढ़ थाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया- शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब दो बदमाशों ने नजदीकी हार्डवेयर की दुकान में लूट की कोशिश की। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को हिरासत में लिया है। पूछताछ कर रहे हैं। इन दिनों इलाके में चोरी की घटनाएं हुई हैं। इनसे कई वारदात खुलने की उम्मीद है।
दुकानदार ने दिखाई हिम्मत, हाथ नहीं छोड़ा
पिलानी थाना इलाके के काजड़ा गांव निवासी दुकानदार दयापाल कुमावत ने बताया- मेरी सूरजगढ़ कस्बे में थाने के पास हार्डवेयर की दुकान है। शुक्रवार दोपहर दो युवक दुकान पर सामान खरीदने आए। 20 रुपए का सामान खरीदा था। पैसे चेंज करके दिए। इतने में एक युवक ने नोट फटा होने की बात कहकर नोट को बदले को कहा।
जैसे ही काउंटर के गल्ले से दूसरा नोट निकाला तो युवक ने झपट्टा मारकर 10 हजार रुपए छीन लिए। मैंने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया। उसने भरसक छुड़ाने की कोशिश की। मैंने हाथ नहीं छोड़ा। उसने मुझे काउंटर के ऊपर से खींचकर 10 मीटर तक घसीटा।
दुकान से बाहर निकलते ही मैंने शोर मचाया। इस दौरान पास के दुकानदार और लोग जुट गए। उन्होंने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकडे़ गए दोनों युवक टोंक जिले के बताए जा रहे हैं।
दुकान में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई। जिसमें दो बदमाश नजर आ रहे हैं। एक बदमाश झपट्टा मारकर दुकानदार से लूट कर भागते नजर आ रहे हैं। बदमाश और दुकानदार की छीना-झपटी भी नजर आ रही है।