[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हनुमानगढ़ ने जीता कबड्‌डी का फाइनल मैच:विजेता टीमा को ट्रॉफी और 51 हजार रुपए का दिया पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

हनुमानगढ़ ने जीता कबड्‌डी का फाइनल मैच:विजेता टीमा को ट्रॉफी और 51 हजार रुपए का दिया पुरस्कार

हनुमानगढ़ ने जीता कबड्‌डी का फाइनल मैच:विजेता टीमा को ट्रॉफी और 51 हजार रुपए का दिया पुरस्कार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : डूंडलोद के हिरानाथ शिवधाम आश्रम में चल रहे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार की रात हुआ। फाइनल मुकाबला सीकर व हनुमानगढ़ की टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें हनुमानगढ़ की टीम जीत हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।

कबड्डी समापन में महंत योगीजीतनाथ मुख्य अतिथि थे। शिवरतन मोरारका, भास्कर दुलर,चंद्र प्रकाश जागिड़, महिपाल बीदसर बतौर अतिथि मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 51,000 रुपए की नगद राशि दी। उपविजेता टीम को 31000 व ट्रॉफी प्रदान की। रात को आश्रम परिसर 108 शिवलिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

इस मौके पर अशोक रोलन, सुरेश पूनिया, शुभकरण रोलन,राधेश्याम सैनी, अशोक पारीक, प्रेम चंद दुलर,चंद्र पाल दुलर,विक्रम मील,भास्कर दुलर, नारायण खंडेलवाल, राजेन्द्र पनिहारी, प्रधुम्न शर्मा, प्रदीप मुहाल,रजनीश मुहाल,राजेश ख्यालिया, ओमप्रकाश ज्याणी,सुरेश शर्मा,राजवीर उदावत,चंद्र रतन गुर्जर,अविनाश खंडेलवाल,उमाशंकर शर्मा, अशोक शर्मा,ऋषि शर्मा,रवि पाराशर,अजय जागिड़,गोविंद जागिड़, बनवारी लाल जागिड़,गोकुल चंद तोलासरिया,जयप्रकाश खण्डेलवाल, जय प्रकाश खंडेलवाल,कमल कुल्हरी,विकेश कुल्हरी, सुभाष जागिड़, जगदीश पूनिया,ओमप्रकाश बिर्ख,सुरेश नुआवाला आदि मौजूद थे।

Related Articles