[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मढ़ी पर लखी मेले में उमड़े श्रद्धालु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

मढ़ी पर लखी मेले में उमड़े श्रद्धालु

देर शाम तक लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन, शाम को हुआ फाग उत्सव कार्यक्रम। सारनाथ मंदिर में भी भरा मेला, हुए अनेको धार्मिक अनुष्ठान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा

फतेहपुर : कस्बे के ऐतिहासिक श्री बुद्धगिरी मढ़ी परिसर में शुक्रवार को विशाल लखी मेले का आयोजन चल रहा है लखी की शुरुआत सुबह 6:बजे से ही शुरू हुई जो देर रात्री तक जारी रहा सुबह 6: बजे से ही मंडी प्रांगण में भक्तजनों का दर्शनों के लिए तांता लगना शुरू हो गया जो 11बजते बजते विशाल जन समूह के रूप में दिखने लगा, मढ़ी मे पिछले 218 वर्ष पूर्व श्री बुद्ध गिरी महाराज द्वारा जीवित समाधि लिए जाने के बाद निरंतर 218 वर्षों से मढ़ी परिसर में लखी मेले का आयोजन हुआ। मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालु सबसे पहले मंडी परिसर पहुंचकर बुद्धगिरी बाबा के दर्शन करते हैं उसके बाद मां हिंगलाज और फिर शिवालय में पूजा अर्चना की इसके बाद मढ़ी के महंत दिनेश गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद मेला परिसर में अपने परिवार को साथ झूलो का लुप्त उठाया।

शाम होते होते कस्बे के फाग उत्सव के कलाकारों द्वारा चंग और ढप की धाप पर फाग उत्सव की प्रस्तुतियां भी दी गई जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग मढ़ी परिसर पहुंचे, लोगो ने अपने परिवार के साथ गो सेवा हेतु अपने वजन के बराबर तुला दान भी करवाया,मढ़ी परिसर में दर्शन करने के लिए सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई,ci सुभाष बिजारनिया, तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर, नगर परिषद के आयुक्त देवीलाल बुचोलिया, भाजपा नेता श्रवण चौधरी, रामावतार रूथला, सदर थाना प्रभारी, विकाश भास्कर, सरोज कड़वासरा, सहित, अन्य भक्त जन भी मढ़ी परिसर पहुंचे।

सारनाथ मंदिर में भी भरा मेला
कस्बे के सबसे पुराने सारनाथ मंदिर में भी पहली बार मेला भरा मंदिर परिसर में कई जोड़ों के साथ हवन सहित अनेको धार्मिक अनुष्ठान भी हुए इसके अलावा फाग उत्सव के कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी कलाकारों ने दी जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से मंदिर परिसर पहुंचे।

Related Articles