भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय के सामने कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
देश की सबसे बड़ी और कंप्यूटरीकृत बैंक पर मोदी सरकार का दबाव बनाना अलोकतांत्रिक : दिनेश सुण्डा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
झुंझुनूं : राजनीतिक दलों को मिले इलेक्टोरल बॉण्ड की सूची जारी नहीं करने के विरोध में कांग्रेसियों ने आज झुंझुनूं में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शाहों वाले कुएं के पास स्थित एसबीआई बैंक के बाहर जमा होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाकर जमकर प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा की चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक मान कर रोक लगा दी एवं राजनीतिक दलों को इस योजना में प्राप्त चंदे का खुलासा करने का निर्देश दिये हैं।
भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी 6 मार्च 2024 से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का निर्देश दिया है।
अब भारतीय स्टेट बैंक सुप्रीम कोर्ट से यह विवरण साझा करने के लिए 30 जून 2024 तक का समय मांग रही है। यह देरी संदिग्ध है और भारतीय जनता पार्टी बेहद चिंतित है, क्योंकि भाजपा दानदाताओं की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद चुनिंदा कॉर्पोरेट के साथ भाजपा के संबंध उजागर हो जाएंगे।
इसलिए मोदी सरकार भारतीय स्टेट बैंक पर इसकी जानकारी साझा न करने के लिए दबाव बना रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और अलोकतांत्रिक भी है। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। विरोध प्रदर्शन को पीसीसी महासचिव डॉक्टर राजेंद्र मीणा, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर महला, बुहाना प्रधान हरि कृष्ण यादव, संगठन महासचिव खालिद हुसैन, जिला महासचिव श्रवण सैनी, इकबाल मलवान, जिला प्रवक्ता संतोष सैनी, जिला उपाध्यक्ष मानसिंह सहारण, राजकुमार ढ़ाका, सत्यनारायण सैनी, जिला महासचिव नवाब अली, संजय पारीक, मनोहर बाकोलिया, जिला प्रवक्ता शहबाज फारूकी, मोहम्मद सलीम, उम्मेद अली, आजम भाटी, संदीप चांवरिया, ताराचंद सैनी, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, मुकुंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष संत कुमार भांबू, इमरा, अरबाज शेख, मतलूब खा, सन्नी ,संजय महला बाडलवास सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे