[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अटल भूजल योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अटल भूजल योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

अटल भूजल योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : अटल भू जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को जिला परिषद सभागार में किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महेंद्र कुमार ने कार्यशाला की अध्यक्षता की । इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में आज के परिपेक्ष्य में जल की महता पर प्रकाश डाला एवं अटल भु जल योजना को सफल बनाने हेतु इसे सामान्य जन मानस में चेतना जगाने पर जोर दिया। इस दौरान भू जल विभाग जयपुर से पधारे वरिष्ठ भू जल वैज्ञानिक अनुप थरेजा एंव अधीक्षण भू जल वैज्ञानिक सुनिल कुमार शर्मा ने अटल भू जल योजना में किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी । इस दौरान सहायक निदेशक उद्यानिकी विभाग शीशराम जाखड ने कम पानी की फसलों को उगाने पर जोर दिया व कहा कि ऐसी फसले जो कम पानी लेती है एवं अधिक मुनाफा देती हैं उनको बढावा देने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में भूजल वैज्ञानिक एवं अटल भूजल योजना के प्रभारी अधिकारी राजेश पारीक ने खेतड़ी पंचायत समिति में अब तक की प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी । जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मनोज कुमार द्वारा अपने विभाग की समस्त योजनाओं को विस्तार से बताया । अटल भू जल योजना के अंतर्गत आईईसी विशेषज्ञ श्री अशोक कुमार सैनी एवं कृषि विशेषज्ञ विकास कुमार ने योजना क्षेत्र खेतड़ी में किए जा रहे कार्यों एवं आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों से अवगत करवाया। कार्यशाला के दौरान सहभागी विभाग अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का प्रति उत्तर दिया गया। कार्यशाला में लाइन विभाग द्वारा कार्यशाला लेकर जन सहभागीदारी से कार्य करने के प्रयास करने का आश्वासन दिया है। कार्यशाला में कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारियों, कृषि पर्यवेक्षकों तथा विभिन्न लाईन विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Related Articles