झुंझुनूं : पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने घर में घुसकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चार लोग घायल हो गए। जिसमें एक को गंभीर हालात में जयपुर रेफर किया है। मामला झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के पोषाणा गांव का है।
घटना गुरुवार सुबह की है। घायलों को पहले गुढ़ागौड़जी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर कर दिया। यहां से एक व्यक्ति की हालात गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया। हमले में घायल हुई सुमित्रा ने बताया- आज रिश्तेदारी में सीकर में कार्यक्रम था। घर के सभी लोग जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मदन, ताराचंद पुत्र बीरबल, मदन की पत्नी लक्ष्मी तथा मदन व ताराचंद के बेटे लाठी- डंडे व धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए।
गाली गालौज करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी। लाठी- डंडों व बरछी से जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी इससे पहले भी हमला कर चुके हैं। पुलिस में कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नही की गई।
ये घायल हुए
सुमित्रा (65)पत्नी बीरबल, नरेन्द्र कुमार(35) पुत्र बिरबल, राजेन्द्र (40), जयप्रकाश (38) पुत्रगण निवासी पोषणा थाना गुढ़ागौडजी घायल हुए हैं। जिसमें जयप्रकाश की हालात गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया है।